Friday, February 4, 2011


****मै और मेरा इश्क़****

मै हूं इश्क़ की मारी,
लोग तमाम कहते है

मेरे दिल पर लिखा है,
तेरा नाम कहते है 

कैसे मानो बेवफ़ा है तू ,
पर लोग सरेआम कहते है 

मेरे जनाजे पर तू आ जाना,
हो गया मेरा इन्तज़ाम कहते है 

मैने इश्क़ करके करली 
ज़िन्दगी हराम कहते है 

पूजा तोमर