````नज़र````
मत और कुछ दे मुझे मेरे यार बस,
दे दे प्यार की मेरी दुनियाँ संवर जाए,
मै तेरी हूं तू बस मान ले इतना,
कि मेरी चाहत भी निखर जाए,
आज की ये रात सुहानी है बडी,
चांदनी रात मे सितारो पर नज़र जाए,
अब तो अपना ले मुझे कि तेरे नाम की,
बदनामी लेकर दिवानी किधर जाए,
कुछ भी देख लू जालिम लौटकर,
एक तेरे चहरे पर ही नज़र जाए,
मेरी वफ़ा को आज़मा के देख ले,
कि मोहब्बत का कर्ज़ उतर जाए,
तेरी यादो के मोती है आंखो मे मेरी,
साथ इनके दिवानी भी ना बिखर जाए,
अब तो तू देर न कर कुछ सोचने मे,
कि ज़िन्दगी इन्तज़ार मे न गुजर जाए,
तू मेरा हो जा या मुझे कर ले अपना,
इनमे से कोई एक बात ही ठहर जाए...!
पूजा तोमर
मत और कुछ दे मुझे मेरे यार बस,
दे दे प्यार की मेरी दुनियाँ संवर जाए,
मै तेरी हूं तू बस मान ले इतना,
कि मेरी चाहत भी निखर जाए,
आज की ये रात सुहानी है बडी,
चांदनी रात मे सितारो पर नज़र जाए,
अब तो अपना ले मुझे कि तेरे नाम की,
बदनामी लेकर दिवानी किधर जाए,
कुछ भी देख लू जालिम लौटकर,
एक तेरे चहरे पर ही नज़र जाए,
मेरी वफ़ा को आज़मा के देख ले,
कि मोहब्बत का कर्ज़ उतर जाए,
तेरी यादो के मोती है आंखो मे मेरी,
साथ इनके दिवानी भी ना बिखर जाए,
अब तो तू देर न कर कुछ सोचने मे,
कि ज़िन्दगी इन्तज़ार मे न गुजर जाए,
तू मेरा हो जा या मुझे कर ले अपना,
इनमे से कोई एक बात ही ठहर जाए...!
पूजा तोमर
मेरी वफ़ा को आज़मा के देख ले,
ReplyDeleteकि मोहब्बत का कर्ज़ उतर जाए,
तेरी यादो के मोती है आंखो मे मेरी,
साथ इनके दिवानी भी ना बिखर जाए,
अब तो तू देर न कर कुछ सोचने मे,
कि ज़िन्दगी इन्तज़ार मे न गुजर जाए
Waah waah, bahut sundar.
sant ji thank you very much
ReplyDeleteमेरी वफ़ा को आज़मा के देख ले,
ReplyDeleteकि मोहब्बत का कर्ज़ उतर जाए,
इससे सुन्दर भाव और क्या होंगे
thanks deepak ji ki aapne comment kiya aur mujhe samjha
ReplyDeleteतेरी यादो के मोती है आंखो मे मेरी,
ReplyDeleteसाथ इनके दिवानी भी ना बिखर जाए,
her shabd apni kahani khud bayan ker raha hai ...nice one
HAR BAAR BEBAS KIYA HAI TUNE MUJHE...
ReplyDeleteKAISI ASHIQUI HAI.........