Friday, August 27, 2010


****बंसी की मधुर सुना दो तान****



कान्हा मोहे बंसी की मधुर सुना दो तान
मै हूं तेरी प्रेम दीवानी अब तो लो पहचान

तुझ संग जबसे नैन लगाये
मां बाबुल मोहे कुछ ना भाये
तुझसे मिलन को व्याकुल है
बस मेरे कैदी प्राण

भूल गई सब प्रीत मे तेरी
पंथ निहारे पल-पल आंखिया मेरी
मेरी प्रीत से ओ निरमोही
अब ना बनो अनजान

लाज-शरम सब छोड के बैठी
बन्धन सारे तोड के बैठी
पीडा मेरी कुछ तो समझो
मोहे चरणो मे दे दो प्रभू स्थान

पूजा तोमर

Wednesday, August 25, 2010

****दिल्ली की बरसात****

दिल्ली की बरसात
लाई मुश्किलो की सौगात

हो गई एम सी डी की मात

ट्रैफिक जाम से लग गई वाट

जमुना बज़ार मे ताऊ की बह गई खाट
ले गई हुक्का-पानी अपने साथ

लडके-लडकी घुम रहे है हाथो मे लेकर हाथ
चाट-पकौडे वालो के हो गये ठाठ
बीस का हो गया जिसकी उमर है साठ
बट फ़ीकर नाट-नाट
पियो चाय-काफ़ी हाट- हाट


पूजा तोमर

Monday, August 23, 2010

****आज़ादी****

कहा खो गई वो हमारी आज़ादी
जिसके लिये वीरो ने जान तक गवा दी

मुझे मिली थी एक दिन किसी कोने मे
मैने पुछा क्या हुआ?
तो रुकर बोली मुझे बचालो
मेरे पीछे लगे है आतंकवादी

मै बोली तुम्हे और किससे डर है?
बोली मेरे दुश्मन और भी बहुत है
राजनीति,भ्रष्टाचार, जातिवाद, महगाई
और गरीबी इन सब ने भी की है मेरी बर्बादी

बोली यही नही यहा के लोग भी हिंसक है
मेरे रक्षक ही नपुंषक है
खुद के फयादे के लिये वीरो की
कुर्बानी भी खाक मे मिला दी

कभी असम,कभी कश्मीर मे
रोज़ बलात्कार मेरा होता है
कोई ना कोई रोज़ मुझे खोता है
चन्द टुकडो के लिये मेरी ही
नीलामी करवा दी

मै बोली तुझे तेरा हक मै दिलवाउंगी
तुझे इस डर से आज़ाद मै करवाउंगी
ये सुनकर बोली इसी आशा मे
ज़िन्दा हो बेटी वरना मेरी कबर तो कब
की नेताओ ने खुदवा दी

यही सोच कर ये कविता लिखी है
इस मै मे मै अकेली नही
सब साथ मेरा देना
फिर ही कभी हस पायेगी हमारी अज़ादी

पूजा तोमर

Sunday, August 22, 2010

****रिशते****

हमे जीना सिखाते है ये रिशते
संभालो प्यार से इनको
ये हाथ से छूट जायेंगे

हमे हसना सिखाते है ये रिशते
ना संभलोगे गर तो गिरके जमी
पर शीशे की तरह टूट जायेंगे

यही रिशते है जिनसे दुनिया चलती है
इन्ही रिशतो से दुनिया बसती है
यही रिशते बुरे वक़्त मे साथ निभायेंगे

पूजा तोमर

Friday, August 20, 2010

****दोस्ती****

दोस्ती के लिये ना जमी ना आसमान हो
बस मेरा दोस्त मुझ पर महरबान हो

क्या मांगो उस खुदा से
बस मेरा दोस्त मेरी दोस्ती का कदरदान हो

मेरी कमी को दिल से स्वीकारे
वो एक ऐसा इन्सान हो

जो सच है वही चेहरा दिखाये
मेरे दिल का पूरा ये अरमान हो

खुदा का रूप होता है दोस्त
उस पर कुर्बान दिलो जान हो

छोटा सा शब्द है ये
पर सबके दिल मे इसके
लिये सम्मान हो

वो करे ना दोस्ती जो निभा ना सके
जारी ये फरमान हो

पूजा तोमर

Wednesday, August 18, 2010

ये सूचना
जनहित
मे जारी

जो हर फ़िक्र को धुये मे उडाता है
वो हर पल मौत की तरफ़ कदम बडाता है

यही धुआ है सब दवाईयो पर भारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

जो मानस नित पिये शराब
करे संग अपने दुजो की ज़िन्दगी भी खराब

इसी शराब ने लाखो की दुनिया उजाडी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

जो खाये पान मसाला और गुटखा
एक दिन खाये केन्सर का फटका

ये गुटखा लाये लाखो बिमारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

वैसे तो कोई मानने नही वाला
भेजे पर पर्दा पडा है काला

नशे की नही किसी से यारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

जो करे कोई भी नशा
समझो दलदल मे वो फसा

दूर ही रहने मे ही है समझदारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

जो दोस्त है नशे के संगी
उनको सिखा बाते चंगी

नशे से और भी है चीज़े प्यारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

बाप हो चाहे जितना बडा शराबी
बेटे को देना ना चाहे ये आदत नावाबी

ज़िन्दगी को अपनी ना बना दुख्यारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

सरकार ने कितने विज्ञापन निकाले
फिर भी ना सोचे नशा करने वाले

आदत नशे की छोड दो सारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

नशेडी, शराबी, चरसी नाम पडे है
जो लोग ऐसे काम करे है

क्या खुश होती होगी ये सुनकर
मा, बहन और बीवी तुम्हारी?
ये सूचना
जनहित
मे जारी


कभी ना बसने दे घर किसी का
दुश्मन है ये घर की खुशी का

खुश रहोगे मान लो बात हमारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

काया को जाये निगल ये
करवा दे अपनो के कत्ल ये

इसने अच्छो- अच्छो की मत है मारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

मेरे ये दो शब्द पडकर
गर संभल जाये कोई गिरकर

उसकी रहुंगी मै आभारी
ये सूचना
जनहित
मे जारी

पूजा तोमर
****GOD****

Trusting on God won't make the mountain smaller, But will make climbing easier. Do not ask GOD for lighter load. But ask him for a stronger back.


Pooja Tomar

Tuesday, August 17, 2010

****Life****

Life is tragedy for dreamers,
a comedy for doers and reality for achievers.

A wise Doctor said to me, " I have been practicing medic medicine for 20 years and I have prescribed many things. But in the long run I have learned that for most of what ails the human creature, "the best Medicine is Love" what if it doesn't work? I asked "Double the dose" he replied with smile.


Pooja Tomar
Discover

Life's Filled with possibilities that challenges us each day to take a chance, Try something new see things in different way and as it's through, we learn to change & grow. To explore who we are and what we are and what we know for its not until we try that we find out "what we can do" so don't wait until the next moment to discover something New.


Pooja Tomar.
****आज के नेता****

भ्रष्टाचार, घोर गरीबी और मह्गाई
ये सब नेताओ की देन है

ये कंस नही, रावण भी नही
अमेरीका को हिला देना वाला
ओसामा बिन लादेन है

जब ये अपनी जेबे भरते है
हर चीज़ के दाम बढते है
पर सच कहने पर यहा बेन है

पहले जो सोने के चिडिया थी,
आज वो इनके हाथों की गुडिया है
इनके लिये कुर्सी ही मां, बाप, भैय्या, बहन है

वोटो के नाम पर ठगते है
नित नई रामायण रचते है
चोर डाकू भी इनके फ़ेन है

कभी मंदिर को कभी मस्जिद को
हर रोज़ निशाना बनाते है
इन्होने ही तो इन्सानियत का लूटा चैन है

जनता बीच गर ये आ जाये
इनको वो कच्चा ही खा जाये
अपने सवालों के ज़वाबो के लिए
यहां हर कोई बेचैन है.


पूजा तोमर
Rules for Healthy Love

It hurts to love someone and not be loved in return, but what is more painful is to love someone had never fine the courage to let that person know how you feel.

A sad things in life is when you meet someone who means a lot to you, only to find out in the end that it was never meant to be and you just have to let go.

The best kind of love is the kind you can sit on a porch swing with, never say a word, end then walk away feeling like it was the best conversation you have never had.

It's true that we don't know that we have got until we lose it, but it's also true that we don't know that we have been missing until it arrives.

It take only a minute to get a crush on someone, an hour to like someone, and a day to love some - but it takes a lifetime to forget someone.

Don't go for looks, they can deceive. Don't go for wealth, even that fades away. Go for someone who makes you smile because it takes only a smile to make a dark day seem bright.

Dream what you want to dream; go where go want to go; be what you want to be, because you have only one life and last chance to do all the things you want to do.

Always put yourself in the other's shoes. If you feel that it hurt you, it probably hurts the person too.

A careless word may kindle strife, a cruel word may wreck a life, a timely word may level stress a loving word may heal & bless.

The Happiest of people don't necessarily have the best of everything they just make the most of everything that comes along their way.

Love begin with smile, grown with a kiss ends with tear. When you were born, you were crying and everyone around u was smiling. Live your life so that when you die, you are the one smiling and everyone around you is crying.

Abhi to smile & learn.


Pooja Tomar.


Real Winner

Winning doesn't always mean being FIRST, winning means you are doing better than BEFORE.


Pooja Tomar.
Smile

Remember that there is no happiness in having or in getting But only in GIVING. so reach out share smile.



Pooja Tomar
Happiness


Happiness is a perfume. You can not pour on others. without getting a few drops on yourself so be happy. It makes the world so beautiful.



Pooja Tomar

Birth


Birth was not our choice, death will not be our choice. but the way we are live our life is our choice absolutely our choice.
Live fullest for Today, don't think about past or future.




Pooja Tomar.

Friday, August 13, 2010

Today's thought

Time doesn't wait, you think you might have found the right one, Treasured person, Don't let that person get away. Don't let fear hold you back. Give it a try else you might regret later..... No one other than ourselves know what can truly make us HAPPY.




Pooja Tomar.


Thursday, August 12, 2010

ATTITUDE

1. If time doesn't wait for you, don't worry, Just remove the damn battery from you clock and enjoy life nonstop.

2. Expecting the world to treat you fairly becoz you are good person is like expecting the lion not to attack you becoz you are a vegetarian. (To ye galti aapki hue na dosro ki thodo na).

3. Beauty isn't measured by outer appearance and what clothes we wear, but we are inside.
So, try going out naked tomorrow and see the admiration. (soch lo mujhe blame mat karna)

4. Don't walk as if you rule the world.
Walk as if you don't care who rules the World ( Kyonki isko attitude kehte hai na)

5. Every Lady Hopes that her daughter will marry a better man (Like you - just kidding seriously mat lena please..........) than she did and is convinced that her son will (marry) never find a wife as good as his father did....... haaaaaaaaaaaa

6. He was a good man. He never smoked, Drank had no affair. When he died, the insurance company refused the Claim. (Socho kyon).
They said, he who never lived, can not die yaar............

7. So many option for suicide , i.e. poison, sleeping pills, hanging, jumping from a building, lying on train tracks. But why we choose marriage. ( To kab kar hai jo kuware hai shaaddddddddddiiiiii)

8. Only 20% boys have brains, rest have Girlfrnds. (Don't worry aap me se kuch ke pass dono hai)

9. All desirable things in life are either illegal, banned, expensive or married to someone else.

10. Laziness is our biggest enemy.
To kya hua we should learn to love our enemies. Please kam soya karo. ab aap bataaye kiski sonoge meri ya phir...........

11. When this go wrong, when sadness fills you heart, when tears flows from your eyes always say these words.
Eh ganpat chal daru laaa........ note:- sirf kehna hai karna nahi samjhe.

12. According to the survey. 10% of road accidents are due to drunken driving which make it a logical statement that 90% of accidents are due to driving without drinking. ( to kaun sa jayada accha tareeka hai bhai bataaye to zara...............)

Note:- ye sirf aapko hasaaane ke liye tha kyonki Pooja ko thoda bahut majaak karna bhi aata hai.


POOJA TOMAR.

BELIEVE
If you want Happiness for AN HOUR
Take a nape.

If you want Happiness for A DAY.
Go for picnic.

If you want Happiness for A WEEK.
Go on a VACATION.

If you want Happiness for A MONTH.
Get married.

If you want Happiness for A YEAR.
Inherit Wealth.

But I want Happiness for A LIFE TIME.
So I learn to Love what I do and I believe in MY SELF.


POOJA TOMAR.

FOR ALL MY FRIENDS


Sometimes in life, you find a special friend. Someone who change your life just by being part of it. Someone who makes you laugh, until you can't stop. Someone who makes you believe that there really is GOD in world. Someone who convinces you that there really is an unlocked door, just waiting for you to open it.


Pooja Tomar.
Question and Answers

Q.When I asked GOD for strength.
A. He Gave me difficult situation to face.

Q. When I asked GOD for Brain and Brown.
A. He Gave me puzzles in life to solve.

Q. When I asked GOD for Happiness.
A. He showed me some people who are unhappy.

Q. When I asked GOD for Wealth.
A. He showed me how to work Hard.

Q. When I asked GOD for Peace.
A. He showed me how to help others.

Q. GOD gave me nothing I wanted.
A. But he have me everything I needed.



Pooja Tomar.



Monday, August 9, 2010

****कलयुग****

दिल्ली की मंत्री शीला
ने कर दिया कंगाली मे आटा गीला

पहले खाकर टमाटर होते थे लाल- लाल
अब लाल रंग पड गया पीला

पहले भोजन पर वार किया
फिर ईंधन भी कर दिया सीला-सीला

ना दुध ताकतवर रहा
ना कोई फल ही रहा रसीला

गरीब बेचारा मारा जा रहा है
यही है कलयुग की रामलीला

खुल के जीना तो ख्वाब था ही
अब मरना भी हो गया खर्चिला

पहले शराब पीकर मरते थे
अब पानी भी हुआ ज़हरीला

झूठी शान के लिये करोडो बर्बाद किये
अब हमारे खून से करेंगे दिल्ली को रंगीला?

पूजा तोमर

Sunday, August 8, 2010

****आरजू****

बात निकली है तो फिर, बात के पहलू निकले
हमसे रुठा जो वो, तो गजल कहने के मौजू निकले

झूठी तारीफ़ को सुनकर हुये गैरो के दोस्त
हमने सच बोला तो महफ़िल से तेरी हम निकले

फ़ेसबुक, आरकुट, जी- टाक, रेडीफ़, टविटर और याहू
दिल को बहलाने के क्या-क्या नये पहलू निकले

दिल को भाया जो, गुलाबो मे एक गुलाब है वो
उसके साये मे भी ज़ार नुकीले निकले

ओढ कर मखमली चेहरे है मिले सब मुझसे
हम जो दुनिया मे कभी दोस्त बनाने निकले

रात भर जागे तेरी यादो के झुरमुर के साथ
तब कही जाके ये अल्फ़ाज़ सुहाने निकले

है दुआ रब से वो कर दे मुझे तुझ से मन्सूब
आरजू है तेरी बांहो मे मेरा दम निकले

पूजा तोमर

Saturday, August 7, 2010


बकरे की कहानी

मैने जब इस दुनिया मे जन्म लिया तो मै बहुत खुश था, मालिक और मालिक के बच्चे मुझे बहुत प्यार करते थे।मुझे ये सब देखकर बहुत अच्छा महसुस होता था मै बस बेफ़ीकर होकर इधर-उधर घुमता रहता और ढेर सारी हरी-हरी पत्तिया और चारा खाता जब थोडा सा थक जाता तो मां के पास आकर सो जाता। मालिक के एक बेटी गुन्जा थी उसने मेरा नाम भी रख दिया हीरा, अब क्या वो मुझे हीरा कह - कह कर मेरे पीछे भागती रहती और मै उसे परेशान करता। वो मुझे अपने साथ सुलया भी करती। मुझे कभी-कभी उसकी सेहलिया भी देखने आती और मुझे देखकर बहुत खुश होती, मेरे साथ खेलती और मेरी तारीफ़ भी करतीमेरा खूब अच्छी तरह ध्यान रखती। मै मां का दुध पी-पी कर और इतना सारा प्यार पाकर खूब मोटा हो रहा था। बस ऐसे ही ज़िन्दगी चल रही थी और मुझे ये दुनिया बहुत अच्छी लग रही थी।

एक दिन ऐसा भी आया जिसने मेरी हस्ती-खेलति दुनिया बर्बाद करदी। एक लम्बी सी गाडी आई और मेरे ना चाहते हुये भी मुझे मेरी मां से दूर ले गयी समझ ही नही पाया की मेरे साथ आखिर हुआ क्या? मै बस रोते हुए चुपचाप ये सब देख रहा था। गुन्जा फुट-फुट कर रो रही थी ऐसा लग रहा था की मै इन सबको आखिरी बार देख रहा था।

फिर मुझे बडी ही दयनियता के साथ उस गाडी मे फेंक दिया। मै वहा अकेला नही था मेरे साथ ना जाने कितने ऐसे थे जो अपने पीछे अपनी मां और गुन्जा को छोड आये थे। उस गाडी मे इतनी भी जगह नही थी की सही से खडा हो पाता मेरा दम घुट रहा था। गाडी चालक कह रहा था की आज तो एक बडा ही अच्छा शिकार हाथ आ गया, ये सुनकर बहुत असहज हसुस हो रहा था। फिर गाडी एक गन्दी सी जगह आ कर रुक ग

गाडी के दरवाजे खुले और मैने देखा आस-पास बडी गाडीयो मे बहुत से मेरे जैसे लाये जा रहे थे, और गाडीयो मे मांस लाधा जा रहा था देखने पर लग रहा था जैसे मे किसी दुसरी दुनिया मे आ गया हूं, जहां पानी का भी रंग अलग था कुछ लाल-लाल। फिर दो बडे-बडे यमराज जैसे आदमी आये और मुझे खींच के ले गये। मुझे रस्सी से बांध कर दो दिन वहा रखा गया वहा खाना भी रुखा-सुखा मिला मगर
मेरे हलक से तो डर के कारण कुछ अन्दर ही नही जा रहा था। मेरा शरीर भी कंकाल बनता जा रहा था।

फिर एक आदमी मुझे खोलने आया लग मै अब इस कैद से आजाद होने वाला हूं पर अगले ही पल मेरे होश उड गये मुझे किसी तेज धार वाली चीज़ के नीचे खडा कर दिया गया। वहा आस-पास मुझे अपने जैसे दो हिस्सो मे कटे पडे हुये नज़र आ रहे थे और खून की नदिया बह रही थी। मुझे साफ़-साफ़ मेरा अंत नज़र आ रहा था पर कितना भयानक होगा ये सोच कर मै अन्दर ही अन्दर सुख रहा था।

अरे क्या मेरी गर्दन के उपर वो चीज़ गिरने वाली है। मेरे दो हिस्से हो गये पर मै मरा नही हूं अभी और दर्द जो सेहना है मुझे अधमरी हालत मे एक गन्दे कौने मे फेक दिया गया, मेरे गर्दन से खून पानी की धार बनकर बह रहा था बस अब तो प्राण निकलने बाकी थे। मन ही मन एक आवज़ निकल रही थी की ये सब दुख देने के लिये ही मालिक ने पला पोसा था इतना प्यार किया था, है भगवान अब और नही सही जाता मुझे इस शरीर से मुक्ति दे दे। वो दर्द इतना असहनीय था की वयाख्या नही कर सकता अब मेरी आंखो के सामने मेरा पूरा जीवन आ गया था आंखो से आंसु बह रह थे धीरे-धीरे सब अन्धेरे के हवाले हो रहा थामां, गुन्जा सबको आखिरी बार देखने की इच्छा के साथ मेरी आंखे बन्द हो गये उस पीडा से मुक्ति मिल

अरे ये क्या मै तो बिल्कुल ठीक हूं पर मेरे शरीर को तो काटा जा रहा है, मैने अब शरीर को छोड दिया था। मेरी खाल को और दूसरे अंगो को अलग करके, हिस्सो मे बांटकर थैलियो मे पेक कर दिया गया और गाडी मे भर दिया। मै उस गाडी के पीछे चल दिया जिसमे मेरा मांस था वो गाडी एक होटल के सामने रुकि और कुछ मांस के पेक्ट वहा दे दिये गये। अब मुझे धोया गया , तेल मे जलया मतलब पकाया गया तरह-तरह के मसाले डाले गये ताकी मेरी मौत को मसालेदार बनाया जा सके। अब मे दूसरो के शाम रंगीन या कह सकते हो पेट की भूख मिटाने के लिये तैयार था।

मैने देखा एक सुन्दर जोडा वहा आया और उनके सामने मुझे भोजन के रूप मे पेश किया गया। वो दोनो बडे चाव से मेरे मांस को खा रहे थे जैसे मेरा शरीर बस स्वाद के लिये था किसी को मेरे दर्द और प्यार से कोलेना-देना नही था , मनुष्य के दो चेहरे देखने को मिले एक गुन्जा और एक ये लोग, कितना अन्तर है दोनो में।

ये सब सोच ही रहा था की एक अवाज़ आई, क्या सोच रहा है, तू भी कुछ समय पहले ये काम कर रहा था इस की ही सज़ा हे की तेरा ये हाल हुआ है और ये कोइ और नही बल्कि तेरे पिछले जन्म का बेटा है अब आगे चलकर इसे भी यही सब भोगना पडेगा, क्योकि ये भी वही कर रहा है जो तूने किया। मैने कारण पुछा तो वही से अवाज़ आई तूने अपने स्वाद के लिये के जीव को कितना कष्ट दिया ये तू तब ही समझ पाता जब तूझे ये कष्ट मिलता, और इनको भी इस कष्ट की अनभूति करनी पडेगी । मै अब सब समझ गया था मैने हाथ जोड कर विनती की ये सजा इनको मत देना इन्होने मेरा मांस खाया है और मै इन्हे कोइ सज़ा नही देना चाहता । फिर अवाज़ आई चल तेरी ये बात मान लेता हूं। पर हमेशा ये बात याद रखना की जीवन और मौतका हक़ सिर्फ़ मुझे है किसी और को नही, इसलिये किसी को कभी भी किसी को भी कष्ट नही देना चाहिये।

अब मैने मन ही मन ठान ली थी की कुछ ऐसा नही करुगां जिससे कभी किसी को भी कोई भी कष्ट पहुचे या मुझे और मेरी आने वाली संतानो को कोई दुख भोगना पडे। बस फिर कुछ ही पलो मे उस अवाज़ की और खीचा चला गया और उसमे लीन हो गया।


पूजा तोमर