Tuesday, August 17, 2010

****आज के नेता****

भ्रष्टाचार, घोर गरीबी और मह्गाई
ये सब नेताओ की देन है

ये कंस नही, रावण भी नही
अमेरीका को हिला देना वाला
ओसामा बिन लादेन है

जब ये अपनी जेबे भरते है
हर चीज़ के दाम बढते है
पर सच कहने पर यहा बेन है

पहले जो सोने के चिडिया थी,
आज वो इनके हाथों की गुडिया है
इनके लिये कुर्सी ही मां, बाप, भैय्या, बहन है

वोटो के नाम पर ठगते है
नित नई रामायण रचते है
चोर डाकू भी इनके फ़ेन है

कभी मंदिर को कभी मस्जिद को
हर रोज़ निशाना बनाते है
इन्होने ही तो इन्सानियत का लूटा चैन है

जनता बीच गर ये आ जाये
इनको वो कच्चा ही खा जाये
अपने सवालों के ज़वाबो के लिए
यहां हर कोई बेचैन है.


पूजा तोमर

1 comment:

  1. Beautiful depiction of neta.....
    'इन्होने ही तो इन्सानियत का लूटा चैन है'

    ReplyDelete