****रिशते****
पूजा तोमर
हमे जीना सिखाते है ये रिशते
संभालो प्यार से इनको
ये हाथ से छूट जायेंगे
हमे हसना सिखाते है ये रिशते
ना संभलोगे गर तो गिरके जमी
पर शीशे की तरह टूट जायेंगे
यही रिशते है जिनसे दुनिया चलती है
इन्ही रिशतो से दुनिया बसती है
यही रिशते बुरे वक़्त मे साथ निभायेंगे
hmm.. like it
ReplyDeletelife is nothing without relationships...
rishto ko jina khud ko jina hai bahut khub
ReplyDelete