Thursday, September 9, 2010






****मच्छर की महिमा**** 

मच्छर भाई- मच्छर भाई   
क्यो तूने डेंगू, मलेरिया की 
बिमारी फ़ैलाई


कहने को तू है छोटा
तूझमे बीमारीया लाखो समाई 


तेरे डर से गर्मी मे भी 
उड के सोयो रोज़ रजाई 


तेरे चक्कर मे कितनो ने 
हस्पताल मे अपनी जान गवाई 


एक तो तेरा डंक भयानक 
उपर से बडती महगाई 


पहले तो मै ही थी खतरे मे 
अब देश की आन पर बन आई 


बचने के लिये डेंगू से 
घर मे रखो साफ़-सफ़ाई 


हो जाये अगर किसी को 
नियमित रूप से खाओ दवाई


लिखकर उल्टा- पुलटा
मैने ये कवीता बनाई


पूजा तोमर

No comments:

Post a Comment