कैसे बचेगा मोहब्बत से बन्दे
ये तो हवा है सांस के साथ
अन्दर चली जायेगी
लाख इन्कार कर तो इससे
जब नज़र मिलेंगी नज़रो से तो
खुद-बा-खुद हो जायेगी
खबर तक ना होगी तुझे
दिल मे घर भी कर जायेगी
क्या सोचता है तू लैला मजनू
पैदायाशी थे अरे ये कयामत
तो भरी जवानी मे आयेगी
पूजा तोमर
No comments:
Post a Comment