कैसे छिपाये राज़े मोहब्बत
तन्हाई ने
सब देखा है
जिसमे हम रोये रात भर
उस रजाई ने
सब देखा है
हालत ए दिल मेरा मेरी परछाई ने
सब देखा है
जहां सजदे किये थे
उस खुदाई ने
सब देखा है
नाम लिखा था तेरा उस कटी
कलाई ने
सब देखा है
पल
भर
के मिलन और
सदियो
की
जुदाई ने
सब देखा है
कैसे छिपाये दुनिया हरजाई
ने
सब देखा है
पूजा तोमर
good one..
ReplyDeletewell managed blog....
keep it up....
'पल भर के मिलन और सदियो की जुदाई ने
ReplyDeleteसब देखा है'
yehi hai saarthak prem....
bahut kam main sab likh diya....
aap dono ka dhanayvaad
ReplyDelete