Tuesday, July 20, 2010

आसान नहीं

तुझसे प्यार करके, तुझपे मरके, तुझे भुलाना,
दिल के लिए आसान नहीं........

इस दिल की क्या हालत है,
लफ्जो मे बताना,
इस दिल के लिए आसान नहीं......

प्यार की कैसे रीत है देखो,
हर किसी की जीत है देखो,
लेकिन ये सब समाझपाना,
इस दिल के लिए आसान नहीं......

रास्ता भी एक था,
चाहत भी एक ही थी,
फिर भी मंजिल को पाना,
इस दिल के लिए आसान नहीं......

तुने अपनी दुनिया बसाली,
रोज मनाये होली दिवाली,
पर अब फिर से जी पाना,
इस दिल के लिए आसान नहीं......

तुझसे प्यार करके, तुझपे मरके, तुझे भुलाना,
दिल के लिए आसान नहीं........

पूजा तोमर

2 comments:

  1. "तुझसे प्यार करके, तुझपे मरके, तुझे भुलाना,
    दिल के लिए आसान नहीं........"

    सुभान-अल्लाह !
    दिल के पार उतर गयीं पूजा जी आपकी यह पंक्तियाँ !!
    इसके ज़वाब में पेश है.........

    दुनिया ने हम पे जब कोई इलज़ाम रख दिया,
    हम ने मुकाबिल उस के तेरा नाम रख दिया..!

    ReplyDelete
  2. aapse hume bahut kuch sikhne ko milega

    ReplyDelete