दिल की सुनोगे तो तुम फसोगे......
एक दिन खुद ही अपना हाल देखकर हसोगे!!
कितने खुश हो ये याद रखना,
इन सब को यादो में आबाद रखना ,
जिस दिन आ गयी मोहब्बत ज़िंदगी में,
इस सब के लिए तरसोगे..........
जब इंसान प्यार में डूब जाता है,
उसे समझदार या पागल में फर्क नहीं नज़र आता है,
अगर समझदार मिला तो बल्ले -बल्ले,
जो पागल मिला तो,
उम्र भर उसका बोझा लेकर चलोगे........
मोहब्बत में खून पिया जाता है,
हर पल मर-मर के जिया जाता है,
अगर खून ज्यादा है,
तभी ये काम करोगे........
दिल की सुनोगे तो तुम फसोगे......
एक दिन खुद ही अपना हाल देखकर हसोगे!!
पूजा तोमर
No comments:
Post a Comment