विदा कर दे
नही है मुझसे इश्क़ तो
मुझे दिल से जुदा कर दे
जिंदा लाश बन गई हूं
मेरा कोई तो फ़ैसला कर दे
तू वफ़ा ना कर पाया तो क्या
मेरी ही वफ़ा का हक अदा कर दे
नही जीने की चाहत है मेरे साथ
तो देकर मेरे जनाजे को कन्धा
मुझे अपनी दुनिया से विदा कर दे
sundar abhivyakti.......
ReplyDelete'मेरी ही वफ़ा का हक अदा कर दे...'
isq ki paribhasha hi yehi hai.....
तू वफ़ा ना कर पाया तो क्या
ReplyDeleteमेरी ही वफ़ा का हक अदा कर दे
waah.......bahut khoob