Saturday, July 31, 2010

**********मंजिल**********

मंजिलो की चाह रखने वाले
कभी उदास नही होते

कामयाबी उन्ही के कदम चूमति है
जो कभी हार से निराश नही होते

अंधेरो मे भी ढूंढ लेते है मंजिल
जुगनु कभी रोशनी के मोहताज नही होते

अपनी मेहनत से पा लेते है जन्नते
मां के पेट से पैदा लेकर तख्तो ताज नही होते

दिन रात जगते है सपनो को पूरा करने के लिये
क्योंकि सोने से पूरे कभी ख्वाब नही होते

सिर्फ़ वही आदर्श बनते है
जिनके ख्वाब बे-हिसाब नही होते


पूजा तोमर

No comments:

Post a Comment