मोहब्बत आग है दामन को बचाकर रखना,
प्यार हो जाये तो सीने में छिपाकर रखना......
हुए बर्बाद मोहब्बत में कहा आबाद होते है,
कही आँख लग जाये अगर,
तो नज़रे चुराए रखना.....
सुना है Lover जिगर का खून पिटे है,
है शौक अगर मिटने का तो,
दिल लगाये रखना.....
कभी आंसू, कभी आंहे,
कभी बेकरारी, कभी तड़प,
यही मिलते है तोहफे प्यार में,
मत भूलना हमेशा याद रखना.....
इसके आड़ में होते है जिस्म के सोदे,
अपनी आबरू बचाए रखना.....
मोहब्बत से बचना है तो,
ज़िंदगी को कामो में उलझाये रखना......
पूजा तोमर
No comments:
Post a Comment